
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के अधिवक्ता संघ भवन के प्रांगण में अधिवक्ता संघ के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया। बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं आगामी 3 दिसंबर को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की 137 वीं जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। विदित हो कि डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत माता के अमर सपूत स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने सराहनीय भूमिका निभाई थी। संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष और कानून के प्रख्यात ज्ञाता थे। वे प्रसिद्ध अधिवक्ता थे। अपने राष्ट्रपतित्व काल में पूरे भारतवर्ष में संवैधानिक व्यवस्थाओं को मजबूती प्रदान करने का काम किया था। अधिवक्ता संघ के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित सभी न्यायिक पदाधिकारियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। यह भी कहा कि कार्य कुशल एवं योग्य अधिवक्ता को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है। आज के बैठक में अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष इंद्रदेव यादव, जयकृष्ण सिंह, विनोद मालाकार, अजीत कुमार सिंह, रामाश्रय पांडेय, जसवंत कुमार, विनोद यादव, मधुरेंद्र कुमार सिंह, दयापात्र सिंह, सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे।