– डी के यादव
कोंच (गया) देर शाम अपने घर से शौच करने के लिए निकले युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद होने से लोगों में गमगीन माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार गरारी पंचायत अंतर्गत ग्राम सरबहदा निवासी उपेंद्र दास के पुत्र संतोष दास (23) संध्या करीब साढ़े सात बजे घर से शौच के लिए निकला और जब अधिक समय बीतने लगा तो लोगों ने खोजबीन शुरू की। जब लोग गांव के ही स्कूल के समीप नहर के पास गए तो देखा कि संतोष का सर पानी में और अन्य भाग पानी से बाहर है और संतोष का मौत हो चुका है। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता शशिपुजन कुमार शशि ने बताया कि इस घटना के संबंध में कोंच पुलिस को दूरभाष पर सूचना दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है।