– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच( गया) वृहस्पतिवार को बिजली के खंभे से गिरकर एक युवक घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम काबर निवासी विजय शर्मा के पुत्र मनीष कुमार बिजली तार खींचने के दरम्यान खंभा से गिर गए जिससे हाथ फ्रेक्चर हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में परिजन ईलाज के लिए ले गए, जहाँ चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। लोगों ने बताया कि ग्राम मीठापुर के पास यह घटना हुई है।