प्रशासनिकविविध

पीएचईडी द्वारा 1538 चापाकलों का हुआ मरम्मत

अब चापाकल नहीं रहेगा खराब, संपर्क करें 8544428862

औरंगाबाद। जिला अन्तर्गत सभी प्रखंड में पेयजल समस्या से निजात दिलाने हेतु चलंत मरम्मति दलों द्वारा प्रतिदिन 20 से 30 चापाकलों की मरम्मति कराया जा रहा है। अब तक जिले के कुल-1538 चापाकलो की मरम्मति कराकर चालू करा दिया गया हैं किसी भी सरकारी चापाकल के बंद होने अथवा पेयजल समस्या की सूचना औरंगाबाद जिला के पी०एच०ई०डी० कंट्रोल रूम के नं. 8544428862 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 6: 00 बजें तक सूचना दिया जा सकता है। ज़िले के सभी प्रखड़ों अंतर्गत सभी पंचायतों के सभी वाड़ों में हर घर नल का जलापूर्ति किया जा रहा है। पेयजल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर विभाग के कंट्रोल रूम अथवा टोल फ्री नंबर 18001231121 पर फोन कर जानकारी दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer