प्रशासनिकविविध

अग्रणी जिला प्रबंधक ने स्वच्छता पर दिया जोर, बोले – यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारे जीवन का हैं अभिन्न हिस्सा 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उदेश्य से अग्रणी बैंक पीएनबी की ओर से शहर के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक आनंद वर्धन ने स्वभाव और संस्कार थीम पर आधारित स्वच्छता पर जोर दिया और संस्थान में तथा सड़क पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित संस्थान के पदाधिकारी रामानंद कुमार, प्रशिक्षक अभिजीत कुमार सिंह सहित अन्य कर्मियों एवं प्रशिक्षार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने बड़ी तत्परता और उत्साह के साथ भाग लिया। मौक़े पर एलडीएम आनंद वर्धन ने बताया गया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाला स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर जोर देता है, जो स्वच्छता को एक सामाजिक मूल्य के रूप में उजागर करता है और सार्वजनिक स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक कार्रवाई को प्रोत्साहित करता है , उन्होंने बताया कि यह स्वच्छता पखवाड़ा हर वर्ष 2014 से लगातार महात्मा गांधी के जन्मदिवस से पंद्रह दिन पहले से शुरू कर उनके जन्मदिन तक चलाया जाता है जिसमें लोगों को अपने जीवन में साल भर में कम से कम 100 घंटा स्वच्छता पर देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से घर और अपने पास- पड़ोस को साफ रखने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से बायोडिग्रेडेबल और नॉन बायोडिग्रेडेबल वस्तुओं के लिए कूड़ेदान का उचित उपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह पहल देशभर में क्रांति का रूप ले चुकी है और हमें इसे हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए। संस्थान के पदाधिकारी रामानंद कुमार एवं प्रशिक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में सफाई अभियान के प्रति प्रशिक्षणार्थियों की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इस जिम्मेदारी को गंभीरता से लेना होगा, क्योंकि स्वच्छता के माध्यम से ही हम एक समृद्ध और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।

गौरतलब है कि अग्रणी बैंक पीएनबी की सहायता से शहर के ब्लॉक कैंपस ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने की कवायद जारी है। भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशों के तहत पंजाब नैशनल बैंक की सहायता से औरंगाबाद जिले में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत है जिसमें किसी भी व्यक्ति को स्वरोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा स्वरोजगार के लिए इच्छुक लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। इस संस्थान में प्रशिक्षण कर बेरोजगार युवक अपना लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer