
मिथिलेश कुमार
कुटुंबा (औरंगाबाद) प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्र भूषण गुप्ता एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर शनिवार को खरीफ फसल उत्पादन दर का आकलन किया। ग्राम पंचायत जगदीशपुर के तमसी गांव में क्रॉप कटिंग में 44.92 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज मापी गई। वीडीओ चंद्र भूषण गुप्ता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में खरीफ फसल के उत्पादन का रिकॉर्ड सरकार को भेजा जाता है। रिकॉर्ड के आधार पर पैदावार एवं कृषि के तकनीक का आकलन किया जाता है।
इन्हीं रिकॉर्ड्स के आधार पर फसल बीमा करवाने वाले किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया जाता है। इस दौरान किसान सलाहकार संजीव कुमार सिंह, बीएलओ निर्भय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष जदयू (युवा प्रकोष्ठ ) संतन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया जयप्रकाश नारायण सिंह, मुखिया प्रत्याशी अमिताभ कुमार सिंह, विवेक सिंह, अक्षय सिंह समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।