मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सुरक्षा बलों ने जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक प्रदार्थ बरामद किया है, जबकि कार्रवाई की भनक पाकर दबे पांव नक्सली फरार हो गए। मामला औरंगाबाद ज़िले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल की हैं। जहां सावधानी पूर्वक 03 प्रेसर आईईडी और 47 केन बम को डिफ्यूज कर दिया गया। यह कार्रवाई कोबरा 205 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं मदनपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई। मामले की जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमीत कुमार ने बताया कि जंगल से बरामद सभी विस्फोटेक प्रदार्थों को सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये काफ़ी घातक थे। सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने की मंसूबा से पचरुखिया के जंगल में बम प्लांट किया गया था। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के हर योजना को सुरक्षा बलों के सतर्कता से नाकाम किया जा रहा है। यही वजह है कि नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मकसद से प्रेसर आईईडी को जंगल में प्लांट कर रहे हैं। ताकि जब भी सुरक्षा बल सर्च अभियान जंगल में चलाएं तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़े।
Related Articles
Check Also
Close