डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड क्षेत्रों में युरिया खाद को लेकर किसान काफी चिंतित हैं। प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा लगातार किसानों को आश्वासन दे कर मन को शांत कराया जा रहा है और किसान बेचारा बन बैठा है और उनका आक्रोश सरकारी महकमे के प्रति बढ़ रहा है। वहीं , प्रखंड के बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, कृषि पदाधिकारी का कहना है कि दुकानदारों या पैक्स को पूर्ण खाद उपलब्ध नहीं होने से किसानों को समस्या बनी हुई है खाद आ जाने पर समस्या हल हो जाएगा। वहीं, संवाद सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कहीं – कहीं दुकान या पैक्स में खाद उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन प्रयाप्त मात्रा में खाद उपलब्ध सरकार द्वारा नहीं कराने से किसानों को संकट बना है। वहीं, किसानों ने बताया कि पदाधिकारीयों को खाद को लेकर कोई चिंता नहीं है। पदाधिकारियों द्वारा लगातार किसानों को टाल मटोल किया जा रहा है और खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। कहीं – कहीं ऐसे गांव हैं जो दुकानों से बहुत दुरी है। जिससे लोग वंचित हो जाते हैं। वहीं, दूसरी ओर पंचायत चुनाव नजदीक आ गया है और आमतौर पर जहां जहां प्रतिनिधि गांव गांव घुमने जा रहे हैं। वहां किसानों को सबसे पहले खाद की पुरा करने का मांग किया जा रहा है और सरकार के कर्मी चुप्पी साध रखे हैं।