औरंगाबाद। ओबरा थाना क्षेत्र के बाजिदपुर मनौरा गांव में खाद की कालाबाजारी करते पैक्स अध्यक्ष एवं एक वितरक पकड़ा गया जिसके खिलाफ प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने मामला दर्ज कराई है। बताया जाता है कि खाद की कालाबाजारी की जा रही थी जिसकी सूचना ग्रामिणों ने प्रखण्ड कृषी पदाधिकारी को दी थी जिसके आलोक में पहुंचे पदाधिकारी ने जांच के दौरान 53 बोरा खाद कम पाया। इसी सिलसिले में पैक्स अध्यक्ष व एक वितरक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि खाद कालाबाजारी को लेकर ग्रामिणों के शिकायत पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बाजिदपुर मनौरा के पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं खाद वितरक दिपक कुमार को कालाबारी में संलिप्त पाया है जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की मांग की है। एफ आई आर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।