युवा पत्रकारों को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी : डॉ संगीता
सासाराम (रोहतास) पत्रकारिता के विद्यार्थियो के लिए आयोजित तीन दिवसीय ओरियंटेशन प्रोग्राम के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को हर छोटी बड़ी जानकारी छात्रों को दी गई। दूसरे दिन भी नए छात्रों के लिए यह प्रोग्राम काफी महत्वपूर्ण रहा। इस दौरान शिक्षकों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर करने की प्रेरणा दी। विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संगीता सिंह ने कहा कि समाज में पत्रकारों की भूमिका काफ़ी अहम होती है, क्योंकि पत्रकार लोकहित के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने में सेतु के रूप में कार्य करते हैं। एक पत्रकार के सम्मुख समाज निर्माण की बहुत बड़ी चुनौती होती है। कहा कि हिंदी के बढ़ते वर्चस्व व सम्मान में हिंदी पत्रकारिता का विशेष योगदान है। हिंदी पत्रकारिता की एक ऐतिहासिक व स्वर्णिम यात्रा रही है जिसमें संघर्ष, कई पड़ाव व सफलताएं भी शामिल है। वहीं आंतरिक शिकायत समिति के सदस्य कुमारी स्नेहा पाण्डेय ने महिला सशक्तिकरण पर महिला युवा पत्रकारों को सबल बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो कुमार आलोक ने नए छात्रों को जीवन प्रबंधन का तरीका बताया। प्रबंधन सीखना सबके लिए जरूरी हैं। इसी बीच संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार देश के सैनिकों की तरह राष्ट्र के सच्चे प्रहरी होते हैं, जिस प्रकार देश की सरहदों पर सैनिक रक्षा करते है, उसी प्रकार से देश के अंदर फैली कुरीतियों को मिटाकर पत्रकार राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देते हैं, इसलिए प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। वहीं पत्रकारिता विभाग के प्रमुख डॉ अमित मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में फैली बुराईयों को अपनी कलम से वाणी देकर इनके खिलाफ आम जन को जागृत करना आपका पहला कर्त्तव्य होना चाहिए। यदि पत्रकार पत्रकारिता की मर्यादा और सच्चाई के साथ पत्रकारिता करे तो भारत को दुनिया के सबसे बडे़ लोकतात्रिक राष्ट्र बनने से कोई भी नहीं रोक सकता। अंत में सत्र को स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रीज रिलेशन के ललित मिश्रा ने छात्रों से पत्रकारिता में कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट की बात कही ताकि वे आने वाले दिनों के लिए खुद को तैयार कर सके। कार्यक्रम में विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर फहमिना हुसैन, अमित कुमार सिंह, चंचल सिंह सहित कई अन्य छात्र उपस्थित थे। साथ ही इस मौके पर विभाग के छात्रों द्वारा प्रबंधन का कार्य किया गया।