डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड के चबुरा पंचायत अंतर्गत ग्राम बरई से नाबालिग के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए आँती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें 2019 से फरार चल रहे मनोज चौधरी पिता लखन देव चौधरी , ग्राम बरई , थाना आँती , जिला गया को पुलिस बल के सहयोग से आरोपी को उसके ही घर से गिरफ्तार किया गया है जिसे कोविड -19 का जाँच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में करवाया गया और उसे जेल भेज दिया गया।
वहीं, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने एस सी/एस टी एक्ट मामले को लेकर बरई गाँव में एक अन्य को गिरफ्तार करने गए तो पड़ोसी के घर के बाहर दलान में सोए हुए बुजुर्ग को जगाने के लिए गए तो टॉर्च की रोशनी से देखा कि उनके मच्छरदानी के ऊपर जहरीला सांप करैत बैठा हुआ था जिसे पुलिस बल के सहयोग से सतर्कता के साथ साँप को मच्छरदानी से हटाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मच्छरदानी हर एक इंसान के लिए जरूरी है जिसे उपयोग में लाना चाहिए।