विविध

गायक संतोष यादव रेणु की गिरफ्तारी प्रशासनिक नहीं बल्कि हुई राजनिक, अब पवन सिंह समेत अन्य की गिरफ्तारी को लेकर मांग तेज़

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पिछले कुछ दिनों से भोजपुरी गयकों में कभी अश्लीलता को लेकर तो, कभी जाती सूचक शब्दों को लेकर कलाकारों के बीच जंग जारी है। ऐसे में एक मामला अचानक बिहार के औरंगाबाद जिले में सामने आया हैं जहां एक गायक संतोष यादव रेणु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से नालंदा बिहार शरीफ का रहने वाला है जिसपर आरोप हैं कि उसने फेसबुक पर एक जाति विशेष को अपशब्द कहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वायरल विडियों को लेकर यहां के कुछ स्थानिय लोग द्वारा एसपी कांतेश कुमार मिश्र से शिकायत की गई थी जिसके पश्चात वायरल विडियों को पुष्टि के बाद उस आरोपी गायक को नलांदा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर औरंगाबाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया हैं। इसके बाद उसके जेल भेज दिया गया।

हालांकि गिरफ्तार गायक ने जेल जाने से पूर्व बताया कि उनकी गिरफ्तारी प्रशानिक नहीं बल्कि राजनितिक हुई हैं जिसमें कुछ खास लोगों की अहम भूमिका है। क्योंकि मैंने गलत का विरोध किया है, और प्रति उत्तर में जबाब दिया है तो, फिर हमारी ही केवल गिरफ्तारी क्यों?

वहीं छात्र जन अधिकार पार्ट जिलाध्यक्ष अमन कुमार उर्फ पप्पू ने बताया कि हमने आज छोटू कुमार चिंगारी, करणी सेना के संचालक गौरव राणा एवं निरंजय विधार्थी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐसे में अब देखना है कि प्रसाशन कितना सक्रियता दिखाती है। क्योंकि पूर्व में इन तीनों के द्वारा यादव समाज को गाली गलौज एवं अमर्यादित जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। वायरल विडियों में साफ तौर पर देखा व सुना जा सकता हैं कि आख़िरकार इनके द्वारा किस प्रकार से समाज को टारगेट कर गली गलौज किया जा रहा है। साथ ही इनके द्वारा वायरल विडियों में यह भी कहा गया है कि हिम्मत है तो तुम औरंगाबाद आकर दिखाव।

हालांकि इधर गायक की गिरफ्तारी को लेकर समाज की भीड़ इकठ्ठी द्वारा विरोध किया गया। वहीं उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर इन तीनों आरोपियों ने पहले गलत किया है उन्हें हर हाल में उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिएं। उन तीनों की गिरफ्तारी हर हाल में होनी चाहिए। यह जिला प्रशासन से हमारी मांग है। अन्यथा यह विरोध जारी रहेगा। साथ ही भोजपुरी गायक पवन सिंह एवं कल्लू पांडे की गिरफ्तारी की भी मांग की है। कहा कि जिस प्रकार से वायरल विडियों के माध्यम से यादवों को निचा दिखाने की कोशिश की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer