
– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) प्रखंड के क्षेत्र संख्या 1 कोंच उतरी जिला पार्षद शरीफा कुमारी ने अपने कार्यक्षेत्र में योजनाओं का क्रियान्वयन को अति आवश्यक बताते हुए जिला पार्षद के जिला अध्यक्षा एवं उप विकास आयुक्त को पत्र लिखा है जिसमें क्षेत्र के लिए 68 बिंदुवार योजनाओं को क्रियान्वित करने की मांग की है। जिसमें मुख्य रूप से लक्ष्मण बिगहा, जलालपुर, मौलागंज, अल्पा, सियाडीह, रामपुर, हुलासगंज, अंसारा, धनछुआ, निघई, ददरेजी पोखरा, उसास देवरा, नेवधी, ढिबरी, महदीपुर, बड़होना, ओहबचक, भिखनपुर, गरारी बलवा, नेहोरा, नीमड़ी, मंझियावां, खजूरी सहित कई गांव का योजना में नहर, पइन, आहर उड़ाही आदि शामिल किए गए हैं।






