विविध

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर विधिक जागरूकता अभियान

औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया है। प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विशेष जागरूकता अभियान चलाने के उद्देश्य अंतर्गत डोर टू डोर अर्थात घर – घर जागरूकता अभियान चलाने जा रहे है। इसके लिए दो चरणों मे कार्यक्रम बनाया गया है। जिसमे 08-10-2021 से 15-10-2021 तक विधि के छात्र और अर्धविधिक स्वयं सेवकों के मिश्रित 5 टीम के द्वारा जिले ले विभिन्न क्षेत्रों में घर- घर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उसके उपरांत 16-10-2021 से 29-10-2021 तक प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता और अर्धविधिक स्वयंसेवको के 11 टीम के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक व्यक्ति को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने का है। इसी कड़ी में आज पारा विधिक स्वयं सेवकों ने गुरुवार को दाऊदनगर प्रखंड के विभिन्न गांव में विधिक जागरूकता अभियान चलाया। इसी कड़ी शमशेरनगर पंचायत अंतर्गत नान्हू बिगहा, थाना- दाऊदनगर, जिला-औरंगाबाद अर्द्ध विधिक स्वयं सेवक ज्ञानदत्त कुमार के द्वारा वृहत जागरूकता कार्यक्रम चलाकर अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकार और उनके लिए सरकार की कल्याणकारी योजना विषय पर क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया गया। उनके द्वारा कार्यक्रम अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय नान्हू बिगहा, दाऊदनगर में उपरोक्त विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विशिष्ट लोग तथा आमजन इनसे सम्बन्धित अधिकारों से लाभान्वित हुए। विदित हो कि प्रणव शंकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिले में अमृत महोत्सव के तहत श्रृखंलाबद्ध कार्यक्रम के तहत विभिन्न दुरस्त क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगो को विधिक रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश अर्द्ध विधिक स्वयं सेवकों को दिया गया है जिसके अन्तर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी के तहत दिनांक 08.10.2021 को अमिलैना गांव थाना ओबरा में गरीबी उन्मूलन और उससे संबंधित योजना विषयों पर जागरूकता शिविर कार्यक्रम किया जायेगा। सचिव ने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने तथा इससे लाभान्वित होने का अपील की है।

2 Comments

  1. Pingback: 토렌트

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer