औरंगाबाद। स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगाठ आज़दी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गुरूवार को एनएसजी के कमाण्डों द्वारा संचालित कार रैली वाराणसी से चलकर औरंगाबाद के बारूण, नगर, मुफ्फसिल, मदनपुर थाना अन्तर्गत जीटी रोड से होते हुए गया के लिए प्रस्थान की। इस अवसर पर थाना क्षेत्रों में सड़क किनारें एनएसजी के कमाण्डो द्वारा संचालित कार रैली को स्थानीय लोगों द्वारा तिरंगा झंण्डा दिखाकर स्वागत किया गया। इस विशेष मौके पर औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय नभ वैभव, पुलिस निरीक्षक मुफसिल अचल, पुलिस निरीक्षक नगर अंचल, पुलिस निरीक्षक मदनपुर अंचल, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार, मुफसिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बारूण थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा, मदनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार निर्वाध रूप से रैली के संचालन हेतु यातायात एवं विधि-व्यवस्था संधारण में सलग्न रहें। इस दौरान कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि एनएसजी के कमांडो के अदम्य साहस और शौर्य पर पूरे देश को गर्व है। भय और असुरक्षा के माहौल में ये कमांडो सदैव सुरक्षा देने का कार्य करते है। एनएसजी कमांडो पर देश के लोगों को एक अटूट भरोसा है। वर्तमान पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और देश की आजादी की लड़ाई को जानने की जरूरत है। खास कर युवाओं को इस विषय में जानने की जरूरत है। आजादी अचानक नहीं मिली है। इसके लिए अनगिनत बलिदान दिए गए हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
युवती अपहृता बरामद, अपहर्ता गिरफ्तारNovember 17, 2021
-
दिव्य भारत युवा संघ द्वारा संगोष्ठी का किया गया आयोजनNovember 29, 2021
-
क्लास करने जा रही एक छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत, मुआवजे की मांगSeptember 17, 2022