डी.के यादव
कोंच। गया-गोह मुख्य पथ पर स्थित कौड़िया गांव के पास सड़क दुर्घटना में गुरुवार की दोपहर एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच थाना क्षेत्र के नीमड़ी गांव निवासी शिवकुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह (45) पिता राजदेव सिंह किसी कार्य को निपटाने के बाद कोंच की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही फ़ॉर व्हीलर ने बाइक सवार को रौंद डाला जिससे बब्लू सिंह की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं, ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर गया-गोह मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे। उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी भी आये। टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार क्षेत्र में ही भ्रमण पर थे तो लोगों ने उन्हें दूरभाष पर घटना की जानकारी देकर आने की मांग की और विधायक मौके पर आकर लोगों को शांत कराया। वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने पीड़ित परिवार को 20 हज़ार रुपये नगद प्रदान किया। वहीं, विधायक ने सड़क दुर्घटना में मिलने वाले 5 लाख रुपये दिलवाने का आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को समाप्त किया।