
मदनपुर (औरंगाबाद) मदनपुर थाना मुख्यालय के समीप बैंक आफ बड़ौदा के सीएसपी बैंक शाखा से बुधवार को पैसे निकासी करने के क्रम में अचानक एक अधेड़ व्यक्ति की हृदय गति रूक जाने से शाखा परिसर में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महुआवां निवासी बुधन रिकियासन के पुत्र 65 वर्षीय शंकर रिकियासन के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक अपने घर से मदनपुर थाना मुख्यालय रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा के सीएसपी शाखा से किसी कार्य के लिए अपने बैंक खाते से रूपये निकासी कर रहे थे। इसी क्रम में अचानक हृदय में जोरों से दर्द हुई और वहीं पर गिर पड़े और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई। इस हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इसके बाद जिंदा समझ कर लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज़ के लिए ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी से अवगत हुए। चिकित्सक की माने तो यह हादसा अचानक हृदय गति रुकने से हुई है। महुआवां पंचायत के मुखिया ने परिजनों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए अश्वासन दिया है।







