डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रुप से ऑक्सीजन जेनरेट प्लांट का उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में स्थापित किये गये ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी हुआ। अनुमंडल अस्पताल में भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कौशलेंद्र कुमार सिंह, नगर पर्षद के स्टैंडिंग कमेटी सदस्य बसंत कुमार आदि ने फीता काटकथ उद्घाटन किया। उपाधीक्षक ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल के 55 बेडों तक ऑक्सीजन सप्लाई निर्बाध तरीके से किया जायेगा, जिसकी शुरुआत कर दी गयी है. कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी देखी गयी। लेकिन अब ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाने के बाद इसकी कमी नहीं होगी। ऑक्सीजन प्लांट जैसा तोहफा देने के लिये सरकार को धन्यवाद देना चाहिये। उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल से ही ऑक्सीजन प्लांट का मैनेजमेंट होगा। दो कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। 250 पीएफएम प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन किया जायेगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट से आम जनता लाभान्वित होगी। प्रति मिनट ढाई सौ लीटर ऑक्सीजन तैयार होगा, जिससे आम जनता को काफी लाभ मिलेगा। कोरोनी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुये सरकार द्वारा अस्पतालों में यह व्यवस्था करायी गयी है। मौके पर वार्ड पार्षद दिनेश प्रसाद, समाजसेवी विकास आनंद, मनोज कुमार, धीरज पाठक के अलावे अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।