डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर लखीमपुर खीरी की घटना की निंदा की है। उन्होंने जारी प्रेस बयान में पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा और नौकरी देने तथा दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ न्याय होना चाहिये। दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिये। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित परिवार से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।