बिहार पुलिस झंडे को एसपी समेत पुलिस कर्मियों ने दी सलामी
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के अवसर पर सोमवार को पुलिस केन्द्र औरंगाबाद में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के द्वारा बिहार पुलिस का झंडा फहराया गया। साथ ही झंडे को सभी पुलिसकर्मियों ने सलामी दी। इसके अलावा पुलिस केन्द्र में साफ सफाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सप्ताह के तहत साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए पुलिसकर्मियों से कहा कि सभी लोग पुलिस केन्द्र या अपने आसपस के जगहों को अच्छे तरीके से साफ रखें। पुलिस लाइन गंदगी मुक्त होना चाहिए। ताकि जन-जन को स्वच्छता व साफ-सफाई का संदेश दिया जा सके। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम एवं द्वितीय, सार्जेंट मेजर, सुबेदार, सार्जेंट, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें।