
मगध हेडलाइंस: नवीनगर (औरंगाबाद)। नरारी कलां थाना की पुलिस द्वारा 45 लीटर शराब बरामद किया गया है। साथ ही एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शराब के खिलाफ की गई छापेमारी में सोन दियारा से 45 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस दौरान एक बाइक जब्त किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मेह गांव निवासी सुभाष चौधरी के रूप में की गई है। वहीं कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज जेल भेज दिया गया।