
औरंगाबाद। नशाखोरों के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में नरारी खुर्द पुलिस के द्वारा 20 लीटर महुआ शराब एवं एक बिना नंबर प्लेट की बाइक जब्त किया गया जबकि कारोबारी भागने में सफल रहा। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष घनंजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली के मेह पुल के समीप शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस को देखते ही कारोबारी बाइक पर लदा शराब छोड़ फरार हो गया। इसके बाद जब्त शराब एवं बाइक को थाना लाया गया। वहीं मामले में अज्ञात कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही हैैं।