
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) टेट -एस टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की एक बैठक मध्य विद्यालय मौलाबाग में संघ के अध्यक्ष बसंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुये अध्यक्ष ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में योगदान देने के साथ-साथ गैर शैक्षणिक कार्य को भी उत्तम तरीके से किये जाने के बावजूद टेट शिक्षकों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार किया जाता है, जो स्वीकार नहीं किया जायेगा जिस प्रकार वे लोग शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्य ससमय निष्पादित करते हैं तो उन लोगों का भी कार्य ससमय होना चाहिये। 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ फिक्सेशन की शुरूआत जल्द होने जा रही है। इस में लेटलतीफी को संघ बर्दाश्त नहीं करेगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग किया गया कि दाउदनगर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दो प्रखंडों के प्रभार में है, इसलिए यह निर्धारित किया जाये कि वे किस-किस दिन दाउदनगर बीआरसी में बैठेंगे और किस-किस दिन हसपुरा में रहेंगे। ताकि शिक्षकों को किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो। शैलेंद्र कुमार, सुमन कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार, विमलेश कुमार, प्रमोद कुमार ,रणधीर कुमार, अलखदेव शर्मा, रविंद्र गुप्ता, प्रवीण कुमार, इंद्रजीत कुमार, संजय कुमार, अवधेश कुमार, आलोक कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।