डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) खनन विभाग एवं दाउदनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दाउदनगर -नासरीगंज सोन पुल के पास से बालू लाद रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया हैै। यह कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी पंकज कुमार एवं दाउदनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में की गयी.इस संबंध में खनन निरीक्षक आजाद आलम द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है, जिसमें कहा गया है कि बुधवार की सुबह छापेमारी के क्रम में दाउदनगर -नासरीगंज पुल के नीचे भंडारित बालू के पास लोडिंग करते हुये उक्त वाहन को देखा गया. पुलिस को देखते ही वाहन चालक और मजदूर भाग निकले। टेलर पर 50 सीएफटी बालू लोड था। इस संबंध में वाहन चालक एवं मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।