डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद)श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति की बैठक अध्यक्ष व एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें सूर्य मंदिर तालाब पर छठ मनाने को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में कहा गया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये छठ पर्व संपन्न होगा। मौलाबाग सूर्य मंदिर तालाब पर सिर्फ दाउदनगर शहर के लोग ही छठ महापर्व कर सकेंगे। बाहरी लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया हैै। सूर्य मंदिर परिसर में आने वाले लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। छठ पर्व के अवसर पर गोताखोर की व्यवस्था रहेगी। साफ सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था भी की जायेगी। दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेगी। सड़कों का बैरटिंग किया जायेगा। सूर्य मंदिर परिसर में मेला को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। कहा गया कि किसी भी हालत में मेला का आयोजन नहीं किया जायेगा। मौके पर न्यास समिति के सदस्य द्वारिका प्रसाद, मनोज केसरी, सत्येंद्र तिवारी ,कृष्णरंजन सहाय, महेंद्र प्रसाप सिंह, मनोज कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।