
-पप्पू यादव
रफीगंज(औरंगाबाद) सोमवार को अंचला अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने आग लगी पीड़ित उदय यादव को मुआवजा चेक दिया। अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के सिमरा जमशेद गांव के उदय यादव का झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गया था जिन्हें आपदा प्रबंधन के तहत कपड़ा, बर्तन एवं खाद्य पदार्थ के लिए 9800 रुपए का चेक मुहैया कराया गया तथा पॉलिथीन सेट दी गई। इस मौके पर औरंगाबाद पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ संजय यादव, राजद नेता अनुरुद्ध यादव, संजय अंबेडकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।