रामविनय सिंह
औरंगाबाद। गोह पुलिस ने शुक्रवार को गोह थाना मुख्यालय के भवानीपुर गांव एवं दादर गांव में डुगडुगी पिटवाकर दो फरार आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया गया है। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि गोह मुख्यालय के भवानीपुर गांव निवासी अरबिंद यादव के घर पर डुगडुगी पिटवाकर उसके घर पर इश्तेहार चिपकाए है। इस पर औरंगाबाद न्यायालय ने पास्को एक्ट के तहत इश्तिहार जारी किया था। इधर गोह पुलिस ने ही दादर गांव के रितेश शर्मा उर्फ नाग राय के घर डुगडुगी पिटवाकर इश्तेहार चिपकाया गया हैं इस पर गोह थाना में मारपीट का मामला दर्ज था वह कई महीनों से फरार चल रहा था।