औरंगाबाद। कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में एक कार से लदा देसी-विदेशी कुल 207.27 लीटर शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी मौके से भागने में सफल हैं। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि संडा के समीप एक कार चालक पुलिस को देखकर भागने लगा, जहां उसे अचानक भागता देख संदेह के आधार पर पुलिस ने जब कार का पिछा किया गया तो चालक खुद को फसता देख नेउरा के समीप कार खड़ी कर फरार हो गया। इसके बाद तलाशी में 180 लीटर देसी तथा 27.27 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। वहीं इसके बाद जब्त कार के आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कारोबारी की छानबीन की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close
-
अवैध संबंध में रोड़ा बने पति की हत्या, पत्नी गिरफ्तारApril 14, 2022