
मगध हेडलाइंस : औरंगाबाद। मोबाईल व कैफे दुकान से चोरी मामले में जम्होर पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान थाना क्षेत्र के कुरम्हा गांव निवासी ललन चौधरी के पुत्र गोलू कुमार एवं अशोक चौधरी के पुत्र विरेन्द्र कुमार के रूप में की गई। इनके पास से नगद रूपये सहित चोरी की कई इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियां बरामद किया गया हैं। आज सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि मोबाईल व कैफे दुकान की दीवार को तोड़कर लूटकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। इनके पास से नगद 7100 रूपये, सात मोबाइल फोन, 13 चार्जर, 9 ब्लुटूथ, 5 डाटा केवल एवं दो ईयरवर्ड बरामद किया गया हैं। दरअसल , 13 फरवरी को इन दोनों आरोपियों के द्वारा दुकान से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया जिसमें कांड की सूचना पर जम्होर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के छह घंटे के बाद उपयुक्त साक्ष्य एवं अन्य तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत दोनों को जेल भेज दिया गया। इनका अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही हैं, इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएंगी। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष राज किशोर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।







