मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ढीबरा थाना की पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र के बेढ़नी गांव निवासी रंजीत कुमार हैं।
बताया जाता हैं कि गत 22 फरवरी से लड़की घर से गायब थी लेकिन जब उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला की आरोपी लड़की को बहला फुसलाकर भागा ले गया है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ़ एक मार्च को मुकदमा दर्ज़ करवाया गया जिसमें पुलिस की दबिश पर हाल ही में लड़की को वह छोड़ गया था। जबकि वह इस दौरान पकड़ा नहीं गया। लेकिन शनिवार को पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। इसके पूर्व पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवा कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया है।