
औरंगाबाद। कासमा थाना में बिते दिनों एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री को अपहृत किए जाने का मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें उन्होंने देवकुली गांव निवासी शिवशंकर कुमार को नामजद किया था। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि पीड़ित द्वारा प्राप्त तहरीर में बताया गया था की उसकी नाबालिक पुत्री को अरोपी ने अपहृत कर ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इसी सिलसिले में वह कासमा बस स्टैंड से पकड़ा गया। इसके बाद कानूनी कार्रवाई के पश्चात उसे जेल भेज दिया गया। वहीं बरामद अपहृत युवती को मेडिकल करा कर परिजनों को सौंप दिया।