– चितरंजन कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाली गई यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई जिसमें पत्थरबाजी शुरू हो गई। मामले को शांत कराने में जुटी पुलिस पर भी एक पक्ष की ओर से पथराव शुरू कर दिया गया। इस हमले में कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। घायलों में ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा एवं पीएसआइ लक्षमण पांडे भी शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र के कारा महादलित टोला में बुधवार की रात को प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दिया जिसमें मामले को शांत कराने गयी, पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया गया। गुरुवार को कारा बाजार को बंद रखा गया जबकि प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे. दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर प्रशासन की टीम बैठक कर रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है। विवाद का कारण – जानकारी के अनुसार, बुधवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने के दौरान ओबरा के कारा महादलित टोला में दो गुटों में विवाद छिड़ गया। दोनों को पथराव में चोट लगी है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही जिले के डीएम और एसपी भी रात में ही मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया गया।
मौक़े पर जिला प्रशासन कर रही है कैंप – मामले की गंभीरता को लेकर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ, फिलहाल कुछ लोगों को मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं प्रशासन की टीम लगातार कैंप कर रही है। दोनों पक्षों के साथ बैठक किया जा रहा है ताकि मामला आगे नहीं बढ़े, भारी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गयी है।