औरंगाबाद में अपराधियों का मनोबल हैं चरम पर
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। जिले में बेखौफ बदमाशों का मनोबल बीते कुछ दिनों में कितना बढ़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि ताजा मामला बारुण थाना अंतर्गत एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ बेखौफ बदमाशों ने ना सिर्फ लूट की बल्कि उनके साथ मारपीट की वरदात को अंजाम दिया हैं। आपको बता दें कि इस दौरान उनके गले से एक सोने की चैन व नगद लूट कर बदमाश फरार हो गए। वहीं इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
दरअसल यह मामला उस वक्त हुआ जब पत्रकार अपने बाइक से घर जा रहे थे। वे जैसे ही खैरा नहर पुल पर पहुंचे वैसे ही पांच की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने पहले उन्हें रुकने का इशारा किया। इसके बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उनके गले से एक सोने की चैन व नगद लूट लिया तथा मारपीट किया। वहीं विरोध व हल्ला करने के बाद बदमाश फरार हो गए।
इधर घटना से संबंधित कार्यवाई हेतु पत्रकार ने थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ली गई हैं। वहीं उनकी धर पकड़ को लेकर पुलिस द्वारा कार्यवाई की जा रही है। जल्द ही वे पुलिस के गिरफ्त में होगें।