
– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) थाने के सिंघडा गांव के महादलित टोला में कोंच पुलिस ने भारी मात्रा में महुआ फुला कर जामा को विनष्ट किया। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि होली पर्व को लेकर कुछ शराब कारोबारी द्वारा शराब चुआने की तैयारी महुआ फुला कर किया जा रहा था जिसे जमीन पर छुपाए रखा था जिसे एस आई मनोज कुमार पुलिस बल के साथ दो सौ किलो महुआ फुला हुआ को छापेमारी कर महादलित टोला में जमा महुआ को विनष्ट किया। मौके पर पुलिस देख कारोबारी फरार होने में सफल रहा।