औरंगाबाद। शहर के नावाडीह रोड स्थित जगजीवन नगर मोहल्ला में मां देवी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य विधि-विधान से भूमि पूजन के साथ किया गया। इसके साथ ही अब जल्द ही मंदिर आकर्षक व भव्य रुप में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए स्थानीय मोहल्ला वासी के अलावा अन्य श्रद्धालु भी तन-मन-धन से लगे हुएं हैं। भूमि पूजन को लेकर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता सह गिव एंड टेक के प्रोपराइटर सुनील गुप्ता शामिल हुएं। आयोजन समिति के द्वारा उन्हें माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश कुमार ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण विगत 90 वर्ष पूर्व किया गया था जिसके कारण इसकी स्थिति वर्तमान में जर्जर हो चुकी है जिसमें यहां कोई दुर्घटना हो सकती हैं। इसी को ध्यान में रखकर इस मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया। इस मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में सामाजिक कार्यकर्ता सह गिव एंड टेक के प्रोपराइटर का अहम योगदान है। उन्होंने मंदिर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेता अनिल सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के सुनील सिंह, संघ के सुधीर कुमार, हृदयानंद, कारू मेहता, आशीष सिन्हा, नवीन सिन्हा, राजीव सिंह, दिलीप, सुरेंद्र, राकेश कुमार, लड्डू गुप्ता, सुनील शाही, राकेश रंजन, प्रदीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
Related Articles
Check Also
Close
-
सरकारी जमीन से हटा अतिक्रमण, महिला ने की थी शिकायतDecember 24, 2021
-
नशें में हंगामा करता अधेड़ गया जेलFebruary 27, 2022