दिलीप कुमार सिंह ने 279 के अंतर वोट से मारी बाज़ी
औरंगाबाद। बिहार एमएलसी चुनाव में औरंगाबाद से एनडीए एमएलसी प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह ने जीत दर्ज की हैं। उन्होंने राजद उम्मीदवार अनुज कुमार सिंह को 279 वोट के अंतर से हराया. जबकि राजद प्रत्याशी को 1515 वोट मिले।आपको बता दें कि इस जिले में कुल 3427 मतदाता थे जिसमें 3420 पोल हुए। इस दौरान 73 मत रद्द किन्ही कारणों से रद्द किए गए। ऐसे में एनडीए प्रत्याशी को कुल 1794 मत मिले। इसके साथ ही एनडीए प्रत्याशी ने जीत सुनिश्चित कर ली है। प्रत्याशी के जीत पर सांसद सुशील कुमार सिंह ने दिलीप कुमार सिंह को बधाई दी हैं। साथ ही कहा कि एनडीए की एतिहासिक जीत सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।