औरंगाबाद। बिहार विधान परिषद चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सुनिश्चित कराने को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख़्ता इंतेजाम किये गये है जिसमें आज निर्धारित समय सुबह 8 बजें से 4 बजें शाम तक वोट डाले जाएंगे। इसी सिलसिले में औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर विधान परिषद चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। श्री सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में हमें मतदान करने का अधिकार प्राप्त है, इसलिए हमें अपने मत का सही तरह से उपयोग अवश्य करना चाहिए। देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मज़बूत करने के लिए इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी जन प्रतिनिधियों की भागीदारी होनी चाहिएं।
श्री सिंह ने कहा कि आपने देखा की पिछले लोकसभा में एनडीए ने लगभग पूरा बिहार जीता है। यह चुनाव हैं तो पक्ष में परिणाम आते हैं तो कभी नहीं आते है। यह कोई बड़ी बात नहीं है। बिहार में पंचायत चुनाव 1978 के बाद 2001 में शुरू हुआ जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार थी। यह मत देने का अधिकार तथा पंचायती राज व्यवस्था को शुचारू करने को श्रेय एनडीए सरकार को जाती है। एनडीए ने जो सुविधा और सहूलियत जन प्रतिनिधियों को दी हैं जिसमें हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमारा प्रत्याशी यहां से चुनाव जितेगें। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ज़िला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह, पूर्व उप प्रमुख मनीष पाठक, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे।