डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी। दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न प्लस टू स्कूलों एवं कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये प्रायोगिक परीक्षा की शुरुआत करायी गयी। कादरी इंटर स्कूल, बालिका इंटर स्कूल, अशोक इंटर स्कूल, राष्ट्रीय इंटर स्कूल, पटेल इंटर स्कूल समेत अन्य विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षा शुरू हुई। कादरी इंटर स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका राधा कुमारी ने बताया कि 20 जनवरी तक यह परीक्षा चलेगी। इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है।