– डी के यादव
कोंच (गया) गया गोह मुख्य मार्ग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के समीप पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम रखा, जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद के समझाने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे और जाम समाप्त हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण में बने पानी टंकी से सप्लाई होने वाला पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया था।जिसके कारण लगभग 15 दिनों से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा था। रोड कंस्ट्रक्शन द्वारा इन दिनों पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। रविवार से पानी की सप्लाई कुछ घरों में शुरू किया गया था लेकिन शेष घरों में पानी की सप्लाई अभी भी बाधित थी। इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क यातायात अवरुद्ध कर गोह गया मार्ग के सड़क पर बैठ गए जिसके कारण दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। घंटों जाम रहने के उपरांत थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने आकर कंट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से वार्ता किया और जल्द ही पानी मुहैया कराने के आश्वासन कराए जाने के बाद ग्रामीण सड़क से हटने को तैयार हुए जिसके बाद यातायात सामान्य हो पाई।