औरंगाबाद। बारूण थाना अंतर्गत 31 मार्च को एनएच 19 के समीप रेलवे ओवरब्रिज से एक 18 वर्षीय अज्ञात युवक की शव बरामद किया गया था जिसके पोस्टमार्टम के उपरांत 72 घंटे के लिए शव को परिक्षण हेतु थाना में रखा गया था जिसकी पहचान कर ली गई है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश अंतर्गत लखीमपुर खीरी जिलें रंगिला नगर निवासी लखवीर सिंह के पुत्र सिद्धा सिंह के रूप में की गई हैं जिसके शव को थाना की सहयोग से पूरे सिख धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि 31 मार्च को एनएच 19 के समीप निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से एक अज्ञात शव बरामद किया था जिसके शव परिक्षण के लिए थाना में रखा गया था। आज उसका सिख धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की मौत रात्रि के अंधेरे में पुल के नीचे गिरने से हो गई थी। परिजनों के मुताबिक़ वह थोड़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
Related Articles
Check Also
Close
-
सुख समृद्धि की कामना को पूर्ण करने वाला व्रत जिउतिया, नहाय-खाय के साथ शुरूSeptember 29, 2021
-
सत्यवादी महायोद्धा वीर लोरिक का गाथा समारोह कलMarch 12, 2022