बायोमीट्रिक सिस्टम से लगेंगी हाजिरी
औरंगाबाद। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से भी अधिक समय से घर से ही कार्य किये जा रहे थे। अर्थात वर्क फ्रॉम होम कल्चर के कारण ना सिर्फ प्राइवेट बल्कि कई सरकारी विभागों में भी घर से ही काम चल रहा था। ऐसे में अब एक बार फिर व्यवस्थाएं सामान्य होने लगी हैं तो काम भी ऑफलाइन मोड पर शुरू हो गया है।
इसी सिलसिले में आपको बता दें कि औरंगाबाद ज़िले के सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रारंभ की जाएंगी। साथ ही इसे वेतन से लिंक किया जाएगा।
वर्तमान में कार्यालय समय 10 से 5 है। बायोमेट्रिक के माध्यम से सभी कर्मियों की उपस्थिति पर नजर रखी जायेगी। विलंब से आने अथवा अनुपस्थिति को वेतन से जोड़ा जाएगा तथा तद्नुपात में कटौती की जाएंगी। भविष्य में उक्त व्यवस्था को विद्यालय, अस्पताल एवं आंगनबाड़ी से भी जोड़ा जाएगा। ऐसे में जिन कर्मचारियों ने लेट आने की आदत डाल ली थी, उन्हें अब अपनी आदतों में सुधार करना होगा।