डीएम के निर्देश पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
औरंगाबाद। डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर सोमवार को शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान। इस अभियान में शामिल प्रभारी उप विकास आयुक्त बालमुकुंद प्रसाद एवं एसडीओ विजयकांत के नेतृत्व में पुलिस बालों के द्वारा सड़क चौड़ीकरण करने हेतु ओवररब्रिज के दोनों ओर अतिक्रमण कर लगाए गए दुकानों एवं ठेलों को हटाया गया। साथ ही सड़क पर खड़े वाहनों को भी हटाया गया। इस क्रम मे अधिकारियों ने सड़क पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को भविष्य में सड़क पर दुकान नहीं लगाने के निर्देश भी दिए। एसडीओ ने कहा कि शहर की सड़कों पर अतिक्रण के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त है। बार-बार अपील करने व हटाने के बाद पुन: सड़क एवं फुटपॉथों पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सड़क पर लगाए गए ठेलों को जब्त कर जुर्माना भी वसूला जाएगा। शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाना है। रोड जाम की समस्या से निजात दिलानी है। दुकानादरों द्वारा सड़क किनारे फुटपॉथ पर दुकान लगाने के कारण आमजनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है तथा वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। वहीं इसके अलावा अन्य मामले में डीएम के निर्देशानुसार ओबरा- बेल रोड पर पानी निकासी और रोड मरम्मति का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है जिसको लेकर डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा बेल रोड के मरम्मती कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया।