हसपुरा में बंपर मतदान, मतदान का आंकड़ा 70 प्रतिशत पार
पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने डालें अधिक वोट
औरंगाबाद। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को औरंगाबाद ज़िले के हसपुरा प्रखंड में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। प्रजातंत्र के इस महापर्व में गांव की सरकार चुनने के लिए पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने उत्साह दिखाया जिसमें 70 प्रतिशत मतदान हुआ। 9 वें चरण के चुनाव में सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं का केन्द्रों पर भीड़ दिखीं। अच्छी खासी ठंड के बावजूद लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर मतदाताओं ने अपनी बारी का इंतजार किया। हालांकि इस बीच सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। सुबह 9 बजें तक 12.36 प्रतिशत, इसके अलावा 11 बजें तक 30.36 प्रतिशत मतदान हो चुके थे। इस दौरान डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने विभिन्न बूथों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया।
डीएम ने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी। ताकि मतदाता शांतिपूर्वक भयमुक्त होकर मतदान कर सके। वहीं 200 मीटर की परिधि में अनावश्यक भीड़ लगाने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने शांतिपूर्वक अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को अपील की। वहीं एसपी ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी के द्वारा विभिन्न बूथ केंद्रों पर निरीक्षण की गयी जिसमें सभी बूथ केंद्रों पर शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर थी। ताकि कोई गड़बड़ी न हो।