– डी के यादव
रफीगंज (औरंगाबाद) प्रखंड के पंचायत गोरडीहा अंतर्गत ग्राम औरवां में निर्माण हो रहे अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का अनुश्रवण रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी विकाश कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ सम्पन्न किया। ध्यातव्य हो कि इस केंद्र का शिलान्यास एवं भूमिपूजन मार्च माह में हो चुका है जिसका काम अभी जोरों पर है।कार्यस्थल पर उपस्थित उक्त गांव के वैष्णवी गैस एजेंसी, भदवा के मालिक अजीत कुमार ने बताया कि यह केंद्र गोरडीहा पंचायत के साथ – साथ अन्य निकटवर्ती पंचायत के विभिन्न गांवों के लोगों के स्वास्थ्य लाभ हेतु एक मील का पत्थर साबित होगा। इस केंद्र के निर्माण कार्य में संबंधित गांव के कई मजदूर शामिल हैं जिन्हे रोजगार भी मिली है। अनुश्रवण कर रहे स्वास्थ्यकर्मी विकास कुमार ने कहा कि इस अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना में सम्पूर्ण ग्राम वासियों के साथ ही स्व. रामविजय महतो की स्मृति में पिछले पांच वर्षों से लगातार आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी है। इन शिविरों में प्रति वर्ष स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने वाले सैंकड़ों रोगियों को देखकर उपस्थित स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेकर यह स्वास्थ्य केंद्र को स्थापित करने की अनुशंसा सरकार से की है। अब निर्माण कार्य जारी है, जिसकी समय – समय पर ग्रामीणों, समाजसेवियों अथवा स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा अनुश्रवण किया जाता है। अनुश्रवणकर्ता विकास कुमार सिंह ने कहा कि कार्य प्रगति पर है, समय- समय पर कार्यरत निर्माण इकाई को सुविधा एवं दिक्कतों का जायजा लिया जाता है ताकि बेहतर कार्य संपादित होता रहे। इस विशेष मौके पर नरेश यादव, शिवनंदन दास, बजरंगी पासवान, विनोद दास, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, शक्ति चौधरी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें।