– डीके यादव
कोंच/गुरारू। दीन दयाल उपाध्याय रेलखण्ड पर स्थित गया-इसमाइलपुर के रौना गुमटी के समीप शनिवार की सुबह एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में पाया गया। जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सुचना स्थानीय गुरारू रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रेल पुलिस ने घटना स्थल पर आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया। वहीं , युवक की मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। मृत युवक की पत्नी व ससुराल वालों का कहना है कि हत्या कर शव यहां ट्रैक पर लाकर फेंक दिया गया होगा। बताते चलें कि युवक बेला सिमरा गांव का 30 वर्षीय धमेंद्र कुमार है। वह गुरारू में रहकर कबाड़ी दुकान में गाड़ी चलाता था। उसका ससुराल कोंच थाना क्षेत्र के धानू बिगहा गांव में है और वह वहीं पर पत्नी एवं अपने दो बच्चे के साथ रहता था। मृतक के ससुराल वालों ने बताया कि किसी ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया है। दीपावली में वे ससुराल में आये थे। उसके बाद गुरारू चले गये और घर नहीं लौटे। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। हालांकि इस घटना के बाद शनिवार की शाम तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।