– डीके यादव
गया। कोच प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में पद स्थापित चिकित्सक एवं कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने व पब्लिक को उकसाने को लेकर एक पत्रकार पर कोंच थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। थाना में दिए गए आवेदन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ मार-पीट एवं दुर्व्यवहार कर सरकारी कार्य में अकारण बाधा उत्पन्न करने की बात कही गई है। आवेदन में कहा गया है कि बीते दिनांक 04 नवम्बर 2021 की रात गंभीर रूप से जख्मी राजबली यादव एवं सुखेन्द्र यादव दोनों ग्राम पडरावाँ मठ को गंभीर स्थिति में उनके परिजनों एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा अस्पताल में लाया गया। ड्यूटी पर उस समय उपस्थित डा० सुचितानन्द कुमार के द्वारा तत्काल ही उपलब्ध सुविधानुसार मरीज का आवश्यक इलाज करते हुये उनके गंभीर स्थिति को देखते हुये अनुग्रह मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पातल गया के लिए रेफर कर दिया गया, परन्तु अनावश्यक रूप से चिकित्सकीय कार्य में दखलंदाजी करते हुये स्थानीय दैनिक भास्कर के एक पत्रकार के द्वारा मरीज एवं उनके परिजनों को उकसाया गया और उक्त पत्रकार द्वारा जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए उनके एवं मरीज के साथ आये अन्य व्यक्तियों द्वारा चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गयी है। वहीं , इनके द्वारा हमेशा ही गैर प्रशासनिक कारणों से स्थानीय होने का फायदा उठाकर वर्चस्व कायम करने हेतु किसी न किसी रूप में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की जाती है। इनके ऐसे बर्ताव के कारण हमेशा ही समस्त चिकित्सक एवं कर्मी तनाव में रहते हुये कार्य का निष्पादन करते हैं और किसी अनहोनी का आशंका से ग्रसित रहते हैं , का आरोप लगाया गया है। वहीं , टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार ने जाँच पड़ताल करने की बात कही है।