औरंगाबाद। अपराधिक मामलों में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी न्यायालय में पेश न होने वालों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस ने अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में बारूण पुलिस ने गुरूवार को कोर्ट के कुर्की जब्ती के चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिनकी पहचान सरंगा गांव निवासी बिगन रजवार, उमेश रजवार, शंकर रजवार एवं चंद्रमा रजवार को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि कोर्ट के कुर्की जब्ती के चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन सभी के विरुद्ध कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया। तब से फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी। जबकि ये सभी पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे जिसमें पकड़े गये।