मगध हेडलाइंस औरंगाबाद। दो अलग-अलग जगहों पर वाहन जांच के दौरान दो देसी कट्टा एवं छह जिंदा कारतूस के साथ दो युवक को कासमा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। यह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी बताई जा रही हैं। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान कासमा थाना अंतर्गत बक्सी बिगहा निवासी जयनंदन कुमार एवं गया ज़िला के कोच थाना क्षेत्र अंतर्गत राजू कुमार रंजन के रूप में की गई है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम के नेतृत्व में की गई। अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि रविवार को कासमा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों पर वाहन जांच की गई जिसमें चिरौला गांव के पास वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक को रूकने का इशारा किया गया। लेकिन वह पुलिस को देख अचानक भागने लगा जिसे पिछा कर धर दबोचा गया। तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं बक्सी बिगहा के पास वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार को रूकने का इशारा किया गया परंतु उक्त व्यक्ति भागने लगा तत्पश्चात पुलिस बल के द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इनके पास सेइसके अलावा तीन एंड्रॉयड मोबाईल फोन एवं दो बाइक बरामद किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज़ कर, दोनों को जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में पी.टी.सी. अवधेश यादव, एसआई ललन प्रसाद यादव, पी.टी.सी. नवीन कुमार, दीवान रेसाद खां, सिपाही रजनीश कुमार, मनोरमा कुमारी एवं भगवान सिंह शामिल थे।
Check Also
Close
-
नदी में डूबने से एक बच्ची की हुई मौतNovember 1, 2023
-
तालाब में डूबने से पांच बच्चे की मौत, मचा कोहरामAugust 31, 2023