
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मेले के दौरान गुमशुदा एक चार वर्षीय बच्ची को मदनपुर पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। बरामद गुमशुदा बच्ची की पहचान गया ज़िले के गुरूआ थाना क्षेत्र के सगाही टोले निवासी अखिलेश चौधरी की पुत्री लाडो कुमारी के रूप में की गई है। दरअसल मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार स्थित नागपंचमी मेले के दौरान उक्त बच्ची गुम हो गई थी। मामले में परिजनों द्वारा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें बताया कि लाडो मेला देखने के लिये गया जिला से अपने ननिहाल रफीगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर धर्मेंद्र कुमार के साथ आयी थी। आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि कांड की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए भेली गांव से एक महिला के पास से सकुशल लाडो को बरामद किया गया। बरामदगी उपरांत उक्त महिला ने बताया कि मेला में बच्ची रो रही थी , पूछताछ में वह अपना नाम-पता नही बता पा रही थी। वह अपने स्तर से उसके माता-पिता के संबंध में पता करने का प्रयास की , परंतु कुछ पता नही चला तब वह बच्ची को अपने साथ लेकर घर चली आयी थी। फ़िलहाल सकुशल बरामद गुमशुदा बच्ची को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।