मगध हेडलाइंस। औरंगाबाद : गोलाबारी की घटना को अंजाम देने वाले एक मुख्य अभियुक्त को दो नाली बंदूक और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई डीआईयू एवं सलैया थाना की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान गया ज़िले के चेरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खण्डौल गांव निवासी मोदाशीर आलम उर्फ कालिया खां के रूप में की गई है। दरअसल मामला बीते 9 जुलाई की हैं जिसमें आपसी विवाद को लेकर अभियुक्त ने गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया था। संदर्भ में सलैया थाना क्षेत्र के इटकोहवा गांव निवासी मो. छोटु कुरैशी ने अभियुक्त के खिलाफ़ मामला दर्ज करवाया था जिसमें यह फरार चल रहा था। कांड की गंभीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई जिसमें दो नाली बंदूक और एक जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछ-ताछ में अभियुक्त ने घटना कारित करने की बात को स्वीकार किया गया हैं। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में सलैया थानाध्यक्ष रंजन कुमार , डीआईयू प्रभारी शंभू कुमार, एसआई राम इकबाल यादव, दयाशंकर चौबे, एएसआई संतोष कुमार, सिपाही मुन्ना कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
जमीनी विवाद मे मारपीट – फायरिंग , तीन घायल – दो रेफरFebruary 27, 2023
-
हथियार के दम पर बैंककर्मी भाई – बहन से लूट, मामला दर्जOctober 2, 2023